बाड़मेर.जिले में लगातार बढ़ती साइबर क्राइम की वारदातों और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगी का शिकार होने के मामलों से निपटने के लिए रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के सानिध्य में किया गया. इस कार्यक्रम के तहत जयपुर से साइबर विशेषज्ञ मुकेश चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को साइबर क्राइम और सोशल मीडिया के जरिए ठगी के शिकार होने के मामलों का खुलासा के साथ उन मामलों को सुलझाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
पढ़ें- बाड़मेर में चोरों के हौसले बुलंद, एक साथ 6 घरों के तोड़े ताले
प्रशिक्षक मुकेश चौधरी ने बताया कि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी तरक्की कर रही है, वैसे ही अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा है. इसमें साइबर क्राइम सबसे जटील होता जा रहा है. इसके चलते एक व्यक्ति घर बैठे लैपटॉप की मदद से कुछ नंबर हासिल करके पैसा, डाटा समेत अन्य महत्वपूर्ण चीजों को हासिल कर लेता है, जिसका नाम, पता समेत सारी चीजें पता नहीं होता है. साथ ही बताया कि इस अपराध को ट्रेस कर अनुसंधान करना बहुत की कठिन कार्य है, लेकिन हम मेहनत और लगन के साथ कार्य करें तो हमारे पास भी तकनीक बेहतर है और हम अपराधी को पकड़ सकते हैं. साथ ही बताया कि इसमें साइबर फोरेंसिक जांच किस प्रकार की जाए, इसमें कई प्रकार की टेक्निकल चीजें शामिल होती है, इस पर ध्यान देना जरुरी है. ताकि कोर्ट में ऐसे मामलों के पुख्ता सबूत देकर साइबर अधराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सकें.