राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : एक दिवसीय ओपन खो-खो टूर्नामेंट हुआ आयोजित - Kho-kho tournament

बाड़मेर के एमबीसी कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय ओपन खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खेल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी सीकर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता में जिले का नेतृत्व करेंगे.

barmer news, बाड़मेर न्यूज, kho-kho tournament, राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता

By

Published : Nov 13, 2019, 9:37 PM IST

बाड़मेर. जिले के एमबीसी कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय ओपन खो-खो खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें जिले भर से आए अलग-अलग टीमों ने भाग लिया. इस एक दिवसीय खो-खो टूर्नामेंट में जिले भर से आए 10 बॉयज और 4 गर्ल्स टीमों ने भाग लिया. इन सबके बीच खो-खो मैच खेला गया.

बाड़मेर में खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन

बता दें कि इस प्रतियोगिता के बाद 12 बॉयज और 12 ही गर्ल्स खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे, जो आगामी 21 नवंबर को सीकर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के खो-खो प्रतियोगिता में बाड़मेर का नेतृत्व करेंगे. ओपन खो-खो संघ के जिला सचिव भुर सिंह ने बताया कि इस एक दिवसीय ओपन खो-खो प्रतियोगिता में जिले भर से आए 10 बॉयज और 4 गर्ल्स टीमों ने भाग लिया है. वहीं चयनित खिलाड़ी आगामी 21 नवंबर को सीकर के रींगर्स में होने वाले प्रदेश स्तरीय खो-खो टूर्नामेंट में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेंगे.

यह भी पढ़ें.हमले को लेकर मंत्री कैलाश चौधरी का विरोधियों को जवाब, कहा- मैंने वो काम छोड़ दिया है, नहीं तो...

ओपन खो-खो संघ के सचिव भुर सिंह ने बताया कि अब खो-खो खेल पहले जैसा नहीं रहा है. अब यह खेल अच्छे प्लेटफार्म पर जा रहा है. अब खो-खो प्रो होता जा रहा है. कबड्डी की तरह खो-खो अब अच्छे लेवल पर आ रहा है. हमारी टीम का मकसद है कि बाड़मेर से खो-खो के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी तैयार करना. जिससे चयनित खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व स्टेट और नेशनल स्तर पर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details