बाड़मेर. जिले के एमबीसी कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय ओपन खो-खो खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें जिले भर से आए अलग-अलग टीमों ने भाग लिया. इस एक दिवसीय खो-खो टूर्नामेंट में जिले भर से आए 10 बॉयज और 4 गर्ल्स टीमों ने भाग लिया. इन सबके बीच खो-खो मैच खेला गया.
बता दें कि इस प्रतियोगिता के बाद 12 बॉयज और 12 ही गर्ल्स खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे, जो आगामी 21 नवंबर को सीकर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के खो-खो प्रतियोगिता में बाड़मेर का नेतृत्व करेंगे. ओपन खो-खो संघ के जिला सचिव भुर सिंह ने बताया कि इस एक दिवसीय ओपन खो-खो प्रतियोगिता में जिले भर से आए 10 बॉयज और 4 गर्ल्स टीमों ने भाग लिया है. वहीं चयनित खिलाड़ी आगामी 21 नवंबर को सीकर के रींगर्स में होने वाले प्रदेश स्तरीय खो-खो टूर्नामेंट में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेंगे.