चित्तौड़गढ़.डीएसटी व मण्डफिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को 3 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी अफीम लेकर बाड़मेर जा रहा था. जब्त अफीम की बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह राजावत मय टीम चिकारड़ा में गोशाला के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति निकुंभ की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया. उसकी पीठ पर एक काले रंग का थैला था. पुलिस को देखकर व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया.