राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: सवा साल पुरानी नकबजनी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - Barmer News

बाड़मेर की कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Theft case in Barmer,  Rajasthan News
नकबजनी की वारदात का खुलासा

By

Published : Jan 14, 2021, 7:13 PM IST

बाड़मेर. कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को सवा साल पुरानी नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए चोर से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जा सके.

नकबजनी की वारदात का खुलासा

बाड़मेर पुलिस की ओर से चोरी और नकाबजनी की वारदातों का खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. कोतवाली थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि दिसंबर 2019 में रेलवे कॉलोनी क्वॉर्टर में नकबजनी की वारदात को लेकर रिपोर्ट पेश की गई थी, जिस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

पढ़ें-जोधपुर: सिटी बसों में चोरी करने वाली महिला चोर गैंग का खुलासा, 4 महिलाएं गिरफ्तार

प्रेम प्रकाश ने बताया कि रेलवे क्वॉर्टर के ताले तोड़कर एक क्वॉर्टर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन आदि को चुराया था. इस मामले को लेकर पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने शिवदत्त सिंह को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही ताकि और भी चोरी की वारदात का खुलासा हो सके.

पुलिस ने आमजन से की अपील

बाड़मेर शहर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि शहर में यदि कोई किसी काम से मकान बंद कर बाहर जाता है तो वह अपने पड़ोसी को बता कर जाए. साथ ही थाने में सूचित करें ताकि उस मकान पर पुलिस की निगरानी रखी जा सके. उन्होंने कहा कि मकान किराए पर देने पर किराएदारों का संपूर्ण विवरण संबंधित थाने को उपलब्ध करवाएं.

प्रेम प्रकाश ने बताया कि शहर में घरों के बाहर पार्किंग किए गए दोपहिया, चार पहिया वाहनों के व्हील लॉक अवश्य रूप से लगाएं. साथ ही शहर में वाहन पार्क करते समय व्हील लॉक का प्रयोग करें. शहर में गली मोहल्ले में संदिग्ध घूमने वाले अनजान व्यक्तियों के बारे में थाने में सूचना दें. बैंक में एटीएम से रुपए निकासी करते समय सजग रहें और एटीएम पर निकासी के दौरान अकेले ही प्रवेश करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details