राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः मादक पदार्थों की तस्करी में एक आरोपी गिरफ्तार, करीब 1 लाख का अफीम दूध बरामद - बाड़मेर में तस्करी

बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक बाइक सावर के पास से करीब एक लाख रुपए की अफीम का दूध बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Smuggling in Barmer, बाड़मेर न्यूज
मादक पदार्थों की तस्करी में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2020, 11:33 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के समदड़ी थाना क्षेत्र में इन दिनों पंचायती राज चुनाव को देखते हुए तस्करों की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के कारोबार पर रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत समदड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सवार से 860 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है.

मादक पदार्थों की तस्करी में एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं मामले को लेकर समदड़ी थानाधिकारी मीठाराम चौहान ने बताया कि समदड़ी थाना क्षेत्र के हलके में सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त कुछ लोग मादक पदार्थ सप्लाई करने की कोशिश में हैं. जिसको लेकर पुलिस ने करमावास चौराहे के पास रात्रि के समय नाकाबंदी की. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार ओमप्रकाश विश्नोई पुत्र गोविंदराम, निवासी दयालपुरा जिला पाली को रुकवाकर पुलिस ने गहनता से पूछताछ की और तलाशी ली.

पढ़ें- अलवर पुलिस ने 2 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद

तलाशी में बाइक सवारों के पास से प्लास्टिक की बोतल में 860 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया. वहीं बरामद अफीम के दूध की बाजार कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी और मोटरसाइकिल को जब्त कर मामला दर्ज जांच शरू की है. वहीं पुलिस आरोपी से अवैध तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details