बाड़मेर. सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना काल में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बाड़मेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शहर के स्टेशन रोड पर एक केबिन में दूध की डेयरी की आड़ में गांजे सहित कई नशे की गोलियों का कारोबार का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक आरोपी को भी पकड़ा है. पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से नशे का कारोबार कर रहे वालों में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर और जानकारी इकट्ठा कर रही है.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड पर एक दूध डेयरी में गांजे का व्यापार किया जा रहा है. जिसके बाद तुरंत कोतवाली थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मौके पर जाकर दबिश दी गई. जिसमें पुलिस को गांजे की पुड़िया और कुछ सिगरेट के पैकेट इसके साथ मिले हैं.