राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: घर की छत पर छिपाकर रखा 290 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - बाड़मेर में आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर के गुड़ामालानी इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को एक घर की छत पर छिपाकर रखा अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि आरोपी से अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

अवैध डोडा पोस्त बरामद,  आरोपी गिरफ्तार, Barmer Crime News
बाड़मेर में अवैध डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2021, 6:04 AM IST

गुड़ामालानी (बाड़मेर). जिले के गुड़ामालानी इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को एक घर की छत पर छिपाकर रखा अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध डोडापोस्त कहां से लाया गया है.

पढ़ें:कोटा: बालिकागृह से अस्पताल में भर्ती कराई गई किशोरी गार्ड को चकमा देकर हुई फरार, पुलिस ने पकड़ा

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए दिए निर्देशों के तहत मुखबीर से सूचना पर खुडाला सरहद में शेराराम (पुत्र-हीराराम, जाति-जाट, निवासी-खुडाला की रहवासी ढाणी) पर दबिश देकर रहवासी मकान की छत पर छुपाकर रखे 19 कट्टों में भरे हुए 290 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया और आरोपी शेराराम को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:अलवर: गुरुद्वारे में चोरी करने आए आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ रागेश्वरी पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच गुड़ामालानी पुलिस थाने में जारी है. आरोपी से अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details