बाड़मेर.महावीर जयंती बुधवार को जिलेभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई. जैन समाज की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली गई. महावीर के जन्मोत्सव को लेकर थार नगरी जयकारों से गूंज उठी. शहर में जगह-जगह शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
महावीर जयंती के मौके पर जयकारों से गूंजी थार नगरी, शोभायात्रा में उमड़े हजारों लोग - महावीर जयंती
बाड़मेर में बुधवार को महावीर जयंती मनाई गई. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मदिवस चैत्र माह में शुक्ल त्रयोदशी को हर साल धूमधाम से मनाया जाता है.
इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद चेयरमैन लूणकरण बोथरा, भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे. जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक ओसवाल श्री संघ के तत्वाधान में निशा अवतार भगवान महावीर स्वामी के 2618 जन्म कल्याण महोत्सव पर बुधवार सुबह रवाना हुई. शोभायात्रा जुलूस के रूप में मुख्य मार्गों से होती हुई गुजरी. इस दौरान शोभायात्रा में झांकियां, ढोल वादन, महावीर बैंड भजन मंडली आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ बच्चे भी नजर आए.
संघ की ओर से हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा प्रारंभ की गई. यह शोभायात्रा सुबह 3 बजे से प्रारंभ होकर सुभाष चौक होते हुए तेरापंथ भवन से आनंद मोहन पहुंची. जहां धर्मसभा का आयोजन किया गया.