बाड़मेर.भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य व छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर शुक्रवार को बाड़मेर के दौरे पर रहे, जहां उनका जिला भाजपा जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने स्वागत किया. इस दौरान माथुर ने सिटी स्थित अग्रवाल पंचायत भवन में कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए माथुर ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया. माथुर ने कहा कि अबकी चुनाव में पार्टी 30 फीसदी चेहरे बदलने जा रही है और रही बात सीएम फेस की तो हम कमल के फूल को बतौर फेस पेश करेंगे.
वहीं, सीएम गहलोत के जीत के दावे पर माथुर ने कहा कि हर पार्टी को जीत का दावा करने का अधिकार है. यह लोकतंत्र है. लेकिन कौन जीतेगा ये तो 2023 के चुनाव परिणाम आने पर ही पता चलेगा. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से पिछले साढे चार सालों से प्रदेश के लोग परेशान हैं. उससे यह साफ हो गया है कि अब यहां की जनता इन्हें किसी भी सूरत में दोबारा सत्ता नहीं सौंपेगी.
आगे उन्होंने पायलट-गहलोत के बीच जारी कुर्सी की रार पर कहा कि एक कुर्सी छोड़ने को राजी नहीं है तो दूसरा कुर्सी हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का दम लगाए हुए हैं. ऐसे में तो इस सरकार की नींव ही कमजोर है. इनकी आपसी कलह आज राज्य की जनता के लिए सिरदर्द हो गया है. जिससे अब जनता किसी भी तरह से मुक्ति चाहती है. वहीं, भाजपा में व्याप्त गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. भाजपा में केवल व केवल कमल का फूल ही सबकुछ है. वो ही सीएम फेस भी है.