राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Olympiad Exposure Camp in Kota: एक्स्पोजर कैंप की तिथि तय...प्रतिभागी 31 तक जमा कर सकते हैं आवेदन - etv bharat rajasthan news

होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च ने ओलंपियाड एक्स्पोज़र (Olympiad Exposure Camp in Kota) कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है. कैंप फिजिक्स व एस्ट्रोनॉमी विषयों के लिए हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी आयोजित किए जाएंगे. प्रतिभागी 31 तक आवेदन जमा करा सकते हैं.

Olympiad Exposure Camp in Kota
कोटा में कैंप की जानकारी लेते प्रतिभागी

By

Published : Dec 13, 2021, 7:45 PM IST

कोटा. स्कूली शिक्षा के प्राथमिक स्तर से लेकर कॉलेज शिक्षा के अंडर ग्रेजुएट लेवल तक विद्यार्थियों में विज्ञान व गणित विषय में रुचि जागृत करने को लेकर होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन व टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च ने ओलंपियाड एक्स्पोज़र (Olympiad Exposure Camp in Kota) कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है. पात्र टीचर्स व एजुकेटर्स एचबीसीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से फिजिक्स व एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड एक्स्पोजर कैंप के लिए 31 दिसंबर तक आवेद कर सकते हैं.

एचबीसीएसई व टीआईएफआर के ये ओलंपियाड एक्स्पोजर कैंप स्कूल व कॉलेज शिक्षा से जुड़े टीचर्स व एजुकेटर्स के लिए आयोजित किए जाएंगे. ये कैंप फिजिक्स व एस्ट्रोनॉमी विषयों के लिए हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें-कोटा में करोड़ों की इंडस्ट्री बन गई है कोचिंग, PM मोदी ने बताया था 'शिक्षा का काशी'

इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर लिए गए हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव देव शर्मा ने बताया कि कैंप के लिए चयनित स्कूल व कॉलेज टीचर्स व एजुकेटर्स आगामी भविष्य में विद्यार्थियों में विज्ञान व गणित विषय में जागरूकता उत्पन्न करेंगे. उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले ओलंपियाड्स में भाग लेने के लिए प्रेरित कर सकेंगे. ओलंपियाड में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होने पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में भारत का दबदबा बढ़ सकेगा.

ऑफलाइन आयोजन फरवरी 2022 में होगा

देव शर्मा ने बताया कि पात्र टीचर्स व एजुकेटर्स एचबीसीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से फिजिक्स व एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड एक्स्पोजर कैंप (Olympiad Exposure Camp in Kota) के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. पिछले ओलंपियाड एक्स्पोजर कैंप के लिए पूर्व में आयोजित कैंप में भाग ले चुके टीचर्स व एजुकेटर्स पात्र नहीं होंगे. फिजिक्स व एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड का ऑनलाइन आयोजन 17 से 21 जनवरी 2022 को होगा. ऑफलाइन आयोजन फरवरी 2022 में होगा. फिजिक्स ओलंपियाड का ऑफलाइन आयोजन एचबीसीएसई मुंबई व एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड का आयोजन एचबीसीएसई मुंबई के साथ ही एरीज नैनीताल में भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details