बाड़मेर. आमतौर पर शांत माने जाने वाले राजस्थान के बाड़मेर बॉर्डर पर पिछले कुछ दिनों से पुरानी तस्करों के सक्रिय हो जाने की वजह से हलचल बढ़ गई है. जिले में पुराने तस्कर जोकि सरहदी गांव में रहते हैं, पिछले सात-आठ दिनों से लगातार जिस तरीके से बॉर्डर पर हलचल बढ़ी है. उसमें एक बात सामने आई है कि पुराने तस्कर एक बार फिर से बॉर्डर पर सक्रिय हो गए हैं और अपनी जड़े फैलाने में लगे हुए हैं.
हालांकि पुलिस हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियां देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा एक बात जो सामने आई है वो है कि यह हमेशा से ही इस काम में सक्रिय रहे हैं. अभी इनका वापस एक्टिव होना अपने आप में अलार्म है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस महकमा इन तस्करों पर कड़ी नजर रखे हुए है. अगर इन तस्करों द्वारा कोई चहलकदमी होती है तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पिछले कुछ दिनों में बॉर्डर इलाकों में हुई कार्रवाई...