राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भतीजी की सगाई तोड़ने पर बुजुर्ग चाचा की काटी नाक, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - old man nose cut

बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र के गांव झापली में एक बुजुर्ग की नाक काटने का मामला सामने आया (Old man nose chopped off) है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बुजुर्ग की भतीजी की सगाई तोड़ने से नाराज दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया और नाक काट दी. बुजुर्ग का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Old man nose nose chopped off due to break engagement in Bikaner
भतीजी की सगाई तोड़ने पर बुजुर्ग चाचा की काटी नाक, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

By

Published : Aug 10, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 10:28 PM IST

बाड़मेर. जिले में भतीजी की सगाई तोड़ने पर बुजुर्ग चाचा पर जानलेवा हमला कर नाक काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया (Old man nose chopped off) है. पीड़ित बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

जिले के शिव थाना क्षेत्र के झापली गांव में बुधवार सुबह 55 वर्षीय बुजुर्ग कमलसिंह अपने घर से कुछ दूर खेत पर खड़ा था. इसी दौरान गाड़ी में सवार होकर आए कुछ लोगों ने बुजुर्ग की नाक काट दिया. घायल बुजुर्ग को आसपास के लोगों ने शिव अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित के भतीजे ने बताया कि उसकी बहन की शादी नामजद व्यक्ति के यहां हुई थी. 2 साल पहले दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी थी. इस वजह से दूसरी बहन की सगाई तोड़ दी गई थी.

बुजुर्ग की नाक क्यों काटी आरोपियों ने...

पढ़ें:जैसलमेर : महिला ने शादी करने से मना किया तो घर में घुसकर काट दी नाक

इस बात को लेकर सामने वाला पक्ष लगातार धमकियां दे रहा था. उन लोगों ने कमलसिंह की नाक काटने की घटना को अंजाम दिया. बाड़मेर उपाधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि झापली गांव निवासी पीड़ित कमलसिंह का सगाई को लेकर कोई विवाद था. इसको लेकर उनके रिश्तेदारों ने कमलसिंह का नाक काटने के साथ मारपीट की. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Aug 10, 2022, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details