बाड़मेर. ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को लेकर (OBC Reservation Discrepancy Issue) लगातार हरीश चौधरी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. ऐसे में कुछ दिन पहले ही गहलोत कैबिनेट ने ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने की मंजूरी दी है. वहीं, बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक हरीश चौधरी ने ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों के इस मुद्दे पर सहयोग करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
हरीश चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए (Harish Chaudhary Big Statemen) कहा कि हमारे संरक्षक मंत्री हेमाराम चौधरी ने मुझसे कहा कि हरीश ओबीसी मुद्दे पर आपका फैसला हो सकता है, मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूं. तब मैंने कहा कि यह गलती नहीं करनी है. मैंने रोका कि आपको इस्तीफा नहीं देना है. आपके इस्तीफे से हम लोगों को मदद नहीं मिलेगी, बल्कि जहां पर यह निर्णय होना है, वहां पर हमारी आवाज कम हो जाएगी. हरीश चौधरी ने कहा कि जो कलम पर हाथ इस्तीफे के थे, उसको रोकने का अगर कोई गुनहगार था तो वह हरीश चौधरी है.