राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Harish Chaudhary Big Statement : मंत्री हेमाराम चौधरी कैबिनेट से इस्तीफा दे रहे थे, मैंने रोका...

ओबीसी आरक्षण में विसंगति के मामले में गहलोत कैबिनेट में निर्णय हो चुका है. लेकिन उसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश चौधरी का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मंत्री हेमाराम चौधरी कैबिनेट से इस्तीफा दे रहे थे. मैंने उन्हें रोका था.

Harish Chaudhary Big Statement
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश चौधरी

By

Published : Dec 1, 2022, 10:33 PM IST

बाड़मेर. ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को लेकर (OBC Reservation Discrepancy Issue) लगातार हरीश चौधरी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. ऐसे में कुछ दिन पहले ही गहलोत कैबिनेट ने ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने की मंजूरी दी है. वहीं, बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक हरीश चौधरी ने ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों के इस मुद्दे पर सहयोग करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

हरीश चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए (Harish Chaudhary Big Statemen) कहा कि हमारे संरक्षक मंत्री हेमाराम चौधरी ने मुझसे कहा कि हरीश ओबीसी मुद्दे पर आपका फैसला हो सकता है, मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूं. तब मैंने कहा कि यह गलती नहीं करनी है. मैंने रोका कि आपको इस्तीफा नहीं देना है. आपके इस्तीफे से हम लोगों को मदद नहीं मिलेगी, बल्कि जहां पर यह निर्णय होना है, वहां पर हमारी आवाज कम हो जाएगी. हरीश चौधरी ने कहा कि जो कलम पर हाथ इस्तीफे के थे, उसको रोकने का अगर कोई गुनहगार था तो वह हरीश चौधरी है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश चौधरी...

पढ़ें :ओबीसी आरक्षण विवाद के बीच गहलोत सरकार का निर्णय, राज्य भर्तियों में भूतपूर्व सैनिकों को श्रेणीवार आरक्षण देने पर विचार

हरीश चौधरी ने बताया कि मैने मंत्री हेमाराम चौधरी कहा कि आपकी जरूरत कैबिनेट मीटिंग में है. इससे पहले कैबिनेट मीटिंग में डेफर होने की एक वजह यह भी है कि मजबूत पैरवी करने वाला कोई नहीं था. हरीश चौधरी ने ओबीसी विसंगतियों के मुद्दे पर सहयोग करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर (Big Statement on Minister Hemaram Chaudhary) उन्होंने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं. गौरतलब है कि हरीश चौधरी ओबीसी आरक्षण के विसंगतियों के मुद्दे को लेकर लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details