राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः फिर से बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, प्रशासन हुआ अलर्ट - Barmer Latest News

बाड़मेर में पिछले 5-6 दिन से अचानक से कोरोना के रोगियों की संख्या में इजाफा हो गया है. इसी बात ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि पिछले 5-6 दिनों से कोविड-19 के मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. जिसे देखते हुए सभी टीमों को एक बार पुनः सक्रिय होने के साथ सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं.

Barmer Latest News, Barmer Hindi News
बाड़मेर में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले

By

Published : Oct 23, 2020, 6:11 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान सहित पूरे देश में कोविड-19 का कहर कम हो गया है, लेकिन जिले में पिछले 5-6 दिन से अचानक से कोरोना के रोगियों की संख्या में इजाफा हो गया है. इसी बात ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. लगातार कोविड-19 के मरीज सामने आने के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रशासन ने कोविड-19 को रोकने के लिए फिर से सख्ती करने के आदेश दिए हैं. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करवाते हुए 7:00 बजे फिर से बाजार बंद करने के आदेश दिए हैं.

जिले में 7 दिन पहले मरीजों की संख्या एकाएक घट गई थी. जिसके बाद बाड़मेर शहर के लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन लोगों की लापरवाही फिर से कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया. आलम यह है कि वर्तमान में बाड़मेर जिले में 261 के एक्टिव है. आए दिन 15 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि 7 दिन पहले ही आंकड़ा 200 के आसपास था. बाड़मेर जिले में अब तक कोविड-19 के 68 हजार टेस्ट हो चुके हैं. रोजाना 300 के आसपास टेस्टिंग की जा रही है.

पढ़ेंःजैसलमेर : कोरोना काल में बंद पड़ा बाबा रामदेव का भव्य पैनोरमा, मायूस लौट रहे श्रद्धालु

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि पिछले 5-6 दिनों से कोविड-19 के मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. जिसे देखते हुए सभी टीमों को एक बार पुनः सक्रिय होने के साथ सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही लोगों से अपील करता हूं कि वह कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करें. मास्क लगाने के लिए हमने विशेष अभियान छेड़ रखा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही त्योहारों के सीजन में हमने अपने प्रशासनिक अधिकारियों को अपने इलाके में किसी भी तरीके की भीड़ बात ना हो इसके लिए भी सतर्क रहने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details