राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः बाड़मेर में NSUI ने पीजी कॉलेज के अध्यक्ष सहित तीन पदों पर जमाया कब्जा - NSUI victory

छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने बाड़मेर जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित तीन पदों पर कब्जा जमाया. वहीं एबीवीपी ने महासचिव पद पर जीत हासिल की. कॉलेज प्रशासन ने चारों विजेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

NSUI wins in Barmer, students union election 2019, छात्रसंघ चुनाव 2019

By

Published : Aug 28, 2019, 8:20 PM IST

बाड़मेर. जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने परचम फहराते हुए अध्यक्ष पद समेत तीन पदों पर कब्जा जमाया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कमला चौधरी को मात देते हुए एनएसयूआई के दीपेंद्र जाखड़ ने जीत हासिल की है. उन्होंने कमला चौधरी को138 मतों से हराकर जीत हासिल की.

बाड़मेर में एनएसयूआई की हुई जीत

दीपेंद्र जाखड़ को 844 मत मिले और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कमला चौधरी को 706 मत मिले. पीजी कॉलेज में तीन अन्य पदों पर एनएसयूआई ने और 1 पद पर अखिल भारतीय परिषद के प्रत्याशी ने बाजी मारी. पीजी महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के लक्ष्मण चौधरी, महासचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विनय ठक्कर और संयुक्त सचिव पद पर रमेश प्रजापत ने जीत हासिल की. जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपेन्द्र जाखड़ का कहना है विद्यार्थी हितों के लिए उनका काम निरंतर जारी रहेगा.

पढ़ेंःछात्रसंघ चुनाव 2019: बालोतरा के MBR राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पर जीता NSUI

परिणामो की घोषणा के बाद से सभी विजेताओं को बधाइयां देने वालो का तांता लगा रहा. एक तरफ जहाँ महाविद्यालयों के साथ साथ शहर में कई जगह पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही. वहीं पुलिस ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कॉलेज से सीधे उनके घरों तक पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details