राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: बालोतरा के MBR राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पर जीता NSUI

बालोतरा के एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई के गिरधारीलाल चौधरी को छात्रसंघ अध्यक्ष चना गया. महाविद्यालय प्रशसान की ओर से विजेता प्रत्याशियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई.

NSUI candidate won president seat, एनएसयूआई का प्रत्याशी जीता

By

Published : Aug 28, 2019, 5:58 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई के गिरधारीलाल चौधरी ने 150 मतों से जीत दर्ज की. महाविद्यालय को निर्वाचित अध्यक्ष मिल गया है. यहां छात्रसंघ चुनाव में बड़ा रोचक मुकाबला देखने को मिला. यहां गिरधारीलाल, गौतम और देवाराम के बीच त्रिकोणीय टक्कर थी जिसमें गिरधारीलाल को 548 मत, एबीवीपी के गौतम को 398 मत और देवाराम को 234 मत मिलें.

गिरधारीलाल चौधरी चुना गया छात्रसंघ अध्यक्ष

उपाध्यक्ष पद पर पारसमल 213 मतों से, महासचिव मोहमद सलीम 36 मतों से और संयुक्त सचिव देवकिशन को 73 मतों से विजय हुआ. महाविद्यालय में कुल 1585 मतों में से 1211 स्टूडेंट्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में कांटे की टक्कर रही.

ये पढ़ें: छात्रसघं चुनाव 2019: खेतड़ी महाविद्यालय में सभी पदों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते, राजेंद्र गुर्जर होंगे नए अध्यक्ष

प्रचार के दौरान भी दोनों प्रत्याशियों ने जमकर मेहनत की और प्रत्येक वोट के लिए संपर्क किए थे. वहीं, स्टूडेंट्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महाविद्यालय प्रशसान की ओर से विजेता प्रत्याशियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई.

मतगणना के दौरान सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था. उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, एएसपी रतनलाल भार्गव, पुलिस उपाधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा, थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details