बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर शहर में पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी कमलेश प्रजापत सदर थाने के पीछे एक मकान में हो सकता है. जिस पर पुलिस की टीम ने उस मकान को चारों तरफ से घेर लिया और जब इस बात की भनक तस्कर को लगी तो उसने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने अपने बचाव के लिए फायरिंग का जवाब देना शुरू किया. इस दौरान तस्कर ने पुलिस कांस्टेबल को ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. इस मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत की मौत हो गई है.
पुलिस और तस्कर में फायरिंग... घायल कांस्टेबल मेसरा राम के अनुसार बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के आदेश पर आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस वालों ने सदर थाने के पीछे मकान में कुख्यात तस्कर को पकड़ने के लिए चारों तरफ से नाकाबंदी की. इस पर कुख्यात तस्कर ने कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई. वहीं, मेसरा राम बुरी तरीके से घायल हो गए, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में चल रहा है.
पढ़ें :अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले यात्रियों से जुड़ी खबर, कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं तो शुल्क देकर करवानी होगी जांच
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार हमें यह सूचना मिली थी कि पाली में थानेदार पर गाड़ी चलाने के आरोप में कुख्यात तस्कर सदर थाने के पीछे मकान में हो सकता है. इस पर पुलिस की टीम ने दबिश दी कुख्यात तस्कर की ओर से हेड कांस्टेबल पर गाड़ी चलाकर मारने की कोशिश की गई. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें कमलेश प्रजापत घायल हो गया. अस्पताल में ले गए तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. हमने मौके पर आकर पूरे तथ्यों को जुटा दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
क्या था मामला...
पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत के खिलाफ पाली जिले में थानेदार पर गाड़ी चलाने सहित तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. जिसमें अवैध हथियार रखने और डोडा पोस्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. ये बात भी सामने आ रही है कि पुलिस ने गुरुवार रात मकान की छानबीन करने के बाद नकदी और हथियार सहित कई चीजें जब्त की है.