बालोतरा (बाड़मेर). जोधपुर से चलकर बाड़मेर को जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आने से गाड़ी बालोतरा रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक खड़ी रही. बता दें कि बालोतरा रेलवे स्टेशन पर इंजन की तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने की कोशिश की गई लेकिन इंजन दुरुस्त नहीं हो सकी. बाद में बाड़मेर से इंजन लाने के बाद ट्रेन की रवानगी हुई. जिसके चलते यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार बुधवार को जोधपुर से बाड़मेर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी निर्धारित समय से आधा घंटा की देरी से बालोतरा पहुंची. वहीं बालोतरा आते ही ट्रेन का इंजन खराब हो गया. सूचना मिलने पर रेलवे तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वहीं काफी समय तक मशक्कत करने के बाद तकनीकी खराबी दूर नहीं हो सकी.