राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपणी सरकार: बाड़मेर में बीजेपी-कांग्रेस ने युवा उम्मीदवारों को दी तरजीह, ईटीवी भारत पर बोले- सबसे पहले ये होगा काम - बाड़मेर नगर निकाय चुनाव

प्रदेश की 49 निकायों के लिए 16 नवंबर को मतदान होना है, जिसके बाद 19 नवंबर को मतगणना होगी. ऐसे में बाड़मेर नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भर दिया है. वहीं कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने इस बार पार्षद उम्मीदवारों के लिए युवाओं को तरजीह दी है. वहीं ईटीवी भारत ने युवा प्रत्याशियों से जाना की वो किन समस्याओं को अपने वार्ड से खत्म करने का सबसे पहले काम करेंगे.

Barmer City Council, Barmer Municipal Elections,

By

Published : Nov 6, 2019, 4:17 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान में नगर निकाय चुनाव हो रहे. इसको लेकर मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का काम भी पूरा हो गया. इस दौरान ईटीवी भारत ने बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस-बीजेपी और निर्दलीय युवा प्रत्याशियों से उनका विजन जाना, साथ ही ये भी जानने की कोशिश कि की राजनीति के आने के पीछे की वजह और अगर जीते तो अपने क्षेत्र का कैसे विकास करेंगे. प्रत्याशियों से वर्तमान में शहर के हालातों और उनकी विकास की प्लानिंग की जानकारी ली.

ईटीवी भारत को युवा प्रत्याशियों से बताया अपना विजन

इस दौरान उम्मीदवारों ने बताया शहर में सफाई व्यवस्था बहुत ही खराब है. जिसको दुरुस्त की जाएगी. वहीं कांग्रेस के 44 नंबर से प्रत्याशी तनवीर के अनुसार जिस तरीके से बाड़मेर शहर में 10 साल में कांग्रेस के कामकाज विकास हुआ है. अब इस विकास को आगे ले जाना है और खासतौर से इंदिरा कॉलोनी में बहुत ही बुरा हाल है, क्योंकि वह कच्ची बस्ती का एरिया है, उसका विकास कराया जाएगा.

पढ़ें-निकाय चुनाव में भाजपा ने 162 वार्डों में नहीं उतारे प्रत्याशी, निर्दलीयों का करेगी समर्थन

28 नंबर बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सिंघवी के अनुसार जिस तरीके से पीएम मोदी राजनीति में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, इसीलिए मैं राजनीति में हूं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके वार्ड की बहुत ही बुरी हालत है. उनका कहना है कि पिछले 5 साल में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान चेयरमैन ने कभी भी हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. वहीं वार्ड 12 बीजेपी के प्रत्याशी दीपक जैन के अनुसार उनके वार्ड की बहुत बुरी हालत है. जिसको देखते हुए वो रोज नगर परिषद के चक्कर लगाते थे. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लिहाजा इस बार बीजेपी से टिकट मांगकर चुनावी मैदान में है.

पढ़ें- आपणी सरकार: उदयपुर भाजपा में महापौर पद को लेकर जुबानी जंग... जीएस टांक ने कहा- मेयर क्या राष्ट्रपति उम्मीदवार भी बन सकता हूं

गौरतलब है कि बाड़मेर नगर परिषद पहली बार निकाय चुनाव 2019 में 55 पार्षद चुने जाएंगे. बता दें कि बाड़मेर नगर परिषद में पिछले चुनाव में 40 पार्षद चुने गए थे. इस बार पार्षदों की बढ़ोतरी होने से अब आंकड़ा 55 पर आ गया है. पार्षदों का चुनाव शहर के 66 हजार 280 मतदाता करेंगे. जिसके लिए 16 नवंबर को मतदान होना है. वहीं 19 नवंबर मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details