बाड़मेर. राज्य भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ अब नियमों को सख्ती से लागू किया गया है. अब राज्य सरकार ने नो मास्क नो एंट्री अभियान को राज्यभर में चलाने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर सरहदी बाड़मेर में भी सभी सरकारी कार्यालयों के आगे नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर स्टीकर चस्पा किए गए हैं.
बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से आमजन के बचाव के लिए जिले में नो मास्क नो एंट्री अभियान लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर और आमजन के जीवन और स्वास्थ्य के खतरे को ध्यान में रखते हुए आपदा अधिनियम 2005 और राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत नो मास्क नो एंट्री अभियान लागू किया गया है.
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले और जब भी निकले मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर रखें. नियमों की अनदेखी करने वाले के खिलाफ अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया गया है. जिसमें जिला पुलिस की पूरी भागीदारी हैं.