राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: चौहटन का पब्लिक पार्क हुआ बदहाली का शिकार, कौन है जिम्मेदार..?

बाड़मेर के चौहटन में आदर्श ग्राम योजना के तहत पब्लिक पार्क बनवाया गया था, लेकिन संरक्षण के अभाव के चलते पार्क बदहाली का शिकार हो गया है.

बाड़मेर पार्क खबर,  Chauhatan news
पब्लिक पार्क सुविधाओं से महरूम

By

Published : Jan 19, 2020, 11:52 AM IST

चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाल लाखों रुपए की लागत से पब्लिक पार्क बनवाया गया था, जो आज बदहाली का शिकार हो रहा है. आदर्श ग्राम योजना के तहत साल 2007 -2008 में इस पार्क का निर्माण कराया गया था. जिसके उद्घाटन के समय पार्क में बच्चों के लिए आधुनिक झूले, पानी के फव्वारे और पौधे लगाकर पार्क को सुंदर और आकर्षक बनाया गया था. लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते पार्क बेहाल होता जा रहा है.

पब्लिक पार्क सुविधाओं से महरूम

वहीं पार्क में अब जगह- जगह कूड़ा करकट, कंटीली झाड़ियां, टूटी हुई बाउंड्रीवॉल और बिखरी हुई गंदगी के कारण आम लोगों की रुचि से दूर हो गया है. लोग अब इस पार्क में आना ही नहीं चाहते, क्योंकि पार्क में हरियाली की जगह अब गंदगी फैली है. वहीं बैठने के लिए कुर्सियां भी नहीं हैं.

पढ़ेंः अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की कार्यकारिणी का गठन

स्थानीय लोगों का कहना है, कि पार्क को विकसित करने के लिए ग्राम पंचायत प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए, ताकि चौहटन के निवासी इसका सदुपयोग कर सकें. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि यह वास्तविक पब्लिक पार्क का रूप ले सके. लोगों का ये भी कहना है, कि कस्बे के नजदीक बने इस विशाल पार्क में बच्चों के लिए झूलों का इंतजाम किया जाए, ताकि बच्चे इन चीजों का लुत्फ उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details