बाड़मेर.सदर थाना पुलिस क्षेत्र के लालाणियो की ढाणी में 5 ढाणियों में तोड़फोड़ के मामले में एक महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एसपी को ज्ञापन दिया. पीड़ित पक्ष ने नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
एसपी को दिए ज्ञापन में पीड़ित पक्ष ने बताया कि, गत 6 मई को खेत से बाड़मेर शहर अपने घर पर जागरण में आए हुए थे, जिसका फायदा उठाते हुए कुछ नामजद लोगों ने उनके खेत में बने 5 घरों को पूरी तरह से तोड़फोड़ दिया. जब वह अगले दिन वहां गए तो देखा की खेत में बनी 5 ढाणियों को पूरी तरह से तोड़फोड़ कर जमींदोज कर दिया था. जिसके बाद पीड़ित ओंकार चंद ने सदर थाने में नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. लेकिन मामले में अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.