राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: ढाणियों में तोड़फोड़ के मामले में नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित पक्ष ने SP को दिया ज्ञापन

बाड़मेर में लालाणियो की ढाणी में एक महीने पहले हुए तोड़फोड़ के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ढाणियों में तोड़फोड़ का मामले, demolition of house in Barmer, barmer news
पीड़ित पक्ष ने एसपी को दिया ज्ञापन

By

Published : Jun 5, 2020, 6:42 PM IST

बाड़मेर.सदर थाना पुलिस क्षेत्र के लालाणियो की ढाणी में 5 ढाणियों में तोड़फोड़ के मामले में एक महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एसपी को ज्ञापन दिया. पीड़ित पक्ष ने नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

पीड़ित पक्ष ने एसपी को दिया ज्ञापन

एसपी को दिए ज्ञापन में पीड़ित पक्ष ने बताया कि, गत 6 मई को खेत से बाड़मेर शहर अपने घर पर जागरण में आए हुए थे, जिसका फायदा उठाते हुए कुछ नामजद लोगों ने उनके खेत में बने 5 घरों को पूरी तरह से तोड़फोड़ दिया. जब वह अगले दिन वहां गए तो देखा की खेत में बनी 5 ढाणियों को पूरी तरह से तोड़फोड़ कर जमींदोज कर दिया था. जिसके बाद पीड़ित ओंकार चंद ने सदर थाने में नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. लेकिन मामले में अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये पढ़ें:बाड़मेर में केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि, मामला दर्ज करवाए हुए 1 महीने का समय बीत गया है. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते पीड़ित ओकार चंद अपने पूरे परिवार के सहित एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन दिया. उक्त मामले में नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details