राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः हत्या के मामले में 22 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं...परिजनों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर जिले के अरिहंत नगर के पास सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिले युवक के शव को 22 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसे लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

एसपी को सौंपा ज्ञापन, memorandum submitted to sp

By

Published : Aug 26, 2019, 7:05 PM IST

बाड़मेर. जिले के अरिहंत नगर के पास सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिले युवक के शव को 22 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसे लेकर परिजनों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही परिजनों ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर वो आंदोलन करेंगे.

एसपी को परिजनों ने सौंपा ज्ञापन

दरअसल, जिले के सदर थाना क्षेत्र के गडरा रोड सड़क मार्ग पर अरिहंत नगर के पास गत 4 अगस्त को सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. जिसके 22 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद सोमवार को परिजनों ने समाज बंधुओं के साथ जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है.

पढ़ें-शर्मनाकः 62 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर चचेरी बहन को भी करने लगा ब्लैकमेल...

वहीं मृतक के भाई दिनेश सिंह ने ज्ञापन में बताया कि मृतक खंगार सिंह बाड़मेर से सत्ता जाने के लिए चौहटन चौराहे पर बस में सवार होकर बाड़मेर से रवाना हुआ तो गडरा चौराहे पर थोड़ा आगे चढ़ाई पर बस के कंडक्टर ने चलती बस से धक्का मार दिया. जिससे उसे गंभीर चोटें आई और वो बेहोश हो गया तभी बस चालक और कंडक्टर ने बस रोककर मेरे भाई से मारपीट भी की जिससे उसकी मौत हो गई. पूरे मामले को लेकर सदर पुलिस थाना बाड़मेर में रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया गया लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details