बालोतरा (बाड़मेर).एनजीटी के आदेशों की अनुपालना में संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना करते हुए नगर परिषद दस्ते ने गांधीपुरा में संचालित हो रहे कारखानों पर जेसीबी चलाकर समतलीकरण किया. एनजीटी ने गांधीपुरा में संचालित हो रही फैक्ट्रियों को अवैध माना था. इन कारखानों को अवैध घोषित करने के बाद कारखानों के संचालन पर रोक लगाई थी.
गांधीपुरा की 23 इकाइयों पर एनजीटी का चला डंडा जिसके बाद प्रशासन की ओर से कारखाने हटाने के लिए नोटिस दिया गया. गुरुवार को सुबह एसडीएम निरीक्षण के बाद दोपहर को नगर परिषद दस्ते ने जेसीबी की सहायता से कारखानों के छप्पर और टीनशेड ध्वस्त कर समतलीकरण का कार्य पूर्ण किया. गांधीपुरा में संचालित इकाइयों का गुरुवार सुबह उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. कारखानों को चिह्नित कर इसमें बने टीनशेड, छप्पर, हौद, मशीनरी को हटाकर समतलीकरण करने के निर्देश दिए. इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस बल व आरएसी की टुकड़ी तैनात रही.
दोपहर को 3 बजे आएएसी व पुलिस की टुकड़ी साथ पहुंची. नगर परिषद टीम ने जेसीबी से कारखानों के टीनशेड व छप्पर हटाए. शाम 6 बजे तक कार्रवाई चली. पूरी कार्रवाई के दौरान पांच जेसीबी व तीन ट्रैक्टर की सहायता ली गई. तीन घंटे तक चली कार्रवाई में 14 कारखानों को साफ कर समतलीकरण का काम किया गया.
पढ़ें: गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाने पर राठौड़ बोले- चाय के प्याले में तूफान खड़ा करना चाहती है कांग्रेस
बता दें कि नगर परिषद ने 4 नवंबर को समतलीकरण करने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद 24 नवंबर को संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोर्ट के आदेशों की पालना के निर्देश दिए. अवैध इकाई के मालिकों ने मशीनरी हटा दी, लेकिन टीनशेड, हौद, छप्पर, नहीं हटाए. जिसके बाद सख्त निर्देश मिलने पर नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू की. एसडीएम रोहित कुमार, आयुक्त राम किशोर, प्रदूषण नियंत्रण मंडल आरओ अमित जोयल, थानाधिकारी निरजंन प्रताप सिंह, एआरआई लक्ष्मण, जेईएन संदीप, अरविंद कुमार मौजूद रहे.