सिवाना (बाड़मेर).लॉकडाउन के दौरान सिवाना कस्बे में आमजन के साथ पशु भी इस महामारी से झूलता हुआ, चारे-पानी के लिए भटक रहा था. जिसको लेकर ईटीवी भारत की ओर से खबर प्रसारित की गई थी. जिसका असर हुआ गौ सेवा संस्थानों और भामाशाहों ने मिलकर आवारा पशुओं के लिए चारे-पानी की व्यवस्था करने को लेकर इंतजाम शुरू किए.
जिसके तहत शुक्रवार दिन से गायों के लिए मीठा खींच बनाया जा रहा है. साथ ही भामाशाह की ओर से गायों के लिए हरे चारे की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं गौसेना सिवाना के सदस्य मुकेश लंगेरा ने बताया कि हमें ईटीवी भारत के माध्यम से पता चला कि गायों के लिए चारे पानी की व्यवस्था नहीं हो रही है.