राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: नवविवाहित जोड़े ने SP से मुलाकात कर लगाई सुरक्षा की गुहार - Rajasthan News

बाड़मेर में गुरुवार को एक नवविवाहित जोड़े ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. विवाहिता का कहना है कि परिजन इस शादी से नाखुश हैं और उन्हें धमकियां दे रहे हैं.

Newly married couple appeals for security,  Rajasthan News
नवविवाहित जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार

By

Published : Mar 19, 2021, 3:51 AM IST

बाड़मेर.जिले में गुरुवार को एक प्रेमी जोड़े ने अपनी शादी के 5 दिन बाद जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने अपनी जान का खतरा होने की बात कहते हुए सुरक्षा मांगी है. युवती ने अपने ही परिजनों से अपनी और अपने पति की जान को खतरा बताया है. प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

नवविवाहित जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार

पढ़ें-सिरोही में कच्चे घर में लगी आग, पालने में सो रही मासूम जिंदा जली

पीड़ित ने ज्ञापन में बताया कि दोनों बालिग हैं और दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. नवविवाहित का आरोप है कि उसके परिजन इस शादी से नाखुश हैं और उन्हें धमकियां दे रहे हैं. ऐसे में दोनों की जान को खतरा है, इसलिए उसे सुरक्षा दी जाए.

नवविवाहित जोड़े का कहना है कि दोनों बालिग हैं और एक दूसरे को पसंद भी करते हैं. दोनों ने अपनी रजामंदी से जोधपुर के आर्य समाज में शादी की है और अब दोनों एक साथ रहना चाहते हैं. युवती का आरोप है कि उसके परिजन इस शादी से नाखुश हैं और वो लगातार धमकियां दे रहे हैं. ऐसे में नवविवाहित जोड़े ने पूरे मामले को लेकर एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पढ़ें- बंदूक की नोक पर दिव्यांग महिला से दुष्कर्म का प्रयास, 17 दिन तक पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज

वरिष्ठ अधिवक्ता करनाराम चौधरी ने बताया कि युवक-युवती दोनों बालिग हैं और दोनों अपनी मर्जी से शादी की है. युवती के परिजनों की ओर से दोनों को धमकाया जा रहा है, ऐसे में दोनों ने पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है. एसपी ने दोनों के बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details