राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में, जल्द सत्ता परिवर्तन संभव: कैलाश चौधरी - बाड़मेर-जैसलमेर

बाड़मेर जैसलमेर के नवनिर्वाचित सांसद कैलाश चौधरी ने दावा किया है कि राजस्थान  की सत्ता में जल्द देखने को मिल सकता है.

कैलाश चौधरी का सत्ता परिवर्तन का दावा

By

Published : May 23, 2019, 8:01 PM IST

बाड़मेर.भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिले रिकॉर्ड बहुमत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बाड़मेर-जैसलमेर से निर्वाचित हुए सांसद कैलाश चौधरी ने तो राजस्थान में भी सत्ता परिवर्तन का दावा कर दिया है. जीत से उत्साहित चौधरी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान में भी सत्ता परिवर्तन हो सकता है क्योंकि कांग्रेस के कई विधायक भाजपा के संपर्क में है.

मानवेन्द्र सिंह को 3 लाख से अधिक वोटों से हराया

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 25 की 25 लोकसभा सीटें भाजपा ने जीती है. ऐसे में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह अपने बेटे की भी सीट नहीं बचा पाए है. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह को तीन लाख 23 हजार वोटों से हराया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले मानवेंद्र सिंह स्वाभिमान सम्मेलन कर भाजपा का दामन छोड़ दिया था और कांग्रेस ज्वाईन कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details