राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश - राजकीय मेडिकल कॉलेज

बाड़मेर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य और नियंत्रक डॉ. आर.के. आसेरी ने मंगलवार सुबह अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

rajasthan news, बाड़मेर न्यूज
नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने किया राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

By

Published : Jul 28, 2020, 12:50 PM IST

बाड़मेर. बाड़मेर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ आर.के. आसेरी पदभार ग्रहण करने के बाद ही एक्शन मोड में नजर आए. आसेरी ने सोमवार देर शाम को ही पदभार ग्रहण किया था. जिसके बाद मंगलवार सुबह डॉ. आसेरी ने बाड़मेर के राजकीय अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने किया राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

उन्होंने राजकीय अस्पताल में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नवनियुक्त प्रिंसिपल ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया से चिकित्सालय को लेकर जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों सहित ब्लड बैंक और प्रयोगशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा के साथ चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ. आर.के. आसेरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि कल सोमवार शाम को ही पदभार ग्रहण किया है. उसके बाद मंगलवार को यहां अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि खास तौर पर कोविड-19 की व्यवस्थाओं को देखा और चिकित्सा अधिकारियों को बुलाकर उनकी बैठक भी ली है. यहां का स्टाफ अच्छे से अपने कार्य का निर्वाहन कर रहा है और कोविड-19 को लेकर रिपोर्टिंग अच्छी तरह से हो रही है और इसमें जो जो समस्या आ रही है उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

नवनियुक्त प्रिंसिपल ने अस्पताल की सुविधाओं की ली जानकारी

पढ़ें-बाड़मेर: घर से लापता बुजुर्ग के कुएं के पास मिले कपड़े और जूते, सर्च ऑपरेशन जारी

उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता कोविड-19 को लेकर रहेगी. साथ ही कहा कि बाड़मेर में कोविड-19 को लेकर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा. अब किसी भी मरीज को जोधपुर रैफर ना करना पड़े और इसके लिए जिन-जिन उपकरण और स्टाफ की जरूरत पड़ेगी उससे राज्य सरकार को अवगत करवाएंगे और वहां से प्राप्त करने के बाद ये जल्द से जल्द बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अच्छा सेंटर बन जाए उस का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details