बाड़मेर. बाड़मेर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ आर.के. आसेरी पदभार ग्रहण करने के बाद ही एक्शन मोड में नजर आए. आसेरी ने सोमवार देर शाम को ही पदभार ग्रहण किया था. जिसके बाद मंगलवार सुबह डॉ. आसेरी ने बाड़मेर के राजकीय अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने राजकीय अस्पताल में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नवनियुक्त प्रिंसिपल ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया से चिकित्सालय को लेकर जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों सहित ब्लड बैंक और प्रयोगशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा के साथ चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ. आर.के. आसेरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि कल सोमवार शाम को ही पदभार ग्रहण किया है. उसके बाद मंगलवार को यहां अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.