राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने संभाला पदभार, कहा- आमजन में विश्वास अपराधियों में भय को चरितार्थ करते हुए करुंगा कार्य - Barmer Police News

बाड़मेर के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने राजस्थान पुलिस के ध्येय 'आमजन में विश्वास अपराधियों में भय' को चरितार्थ करते हुए कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आमजन सुखी और भय मुक्त रह सके उसके लिए पूरा प्रयास करेंगे.

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक न्यूज, Barmer Superintendent of Police News

By

Published : Sep 30, 2019, 7:40 PM IST

बाड़मेर. जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'आमजन में विश्वास अपराधियों में भय' राजस्थान पुलिस के ध्येय को बाड़मेर जिले के पुलिस मुखिया होने के नाते चरितार्थ करने के लिए संकल्पित है.

आमजन में विश्वास अपराधियों में भय को चरितार्थ करते हुए करुंगा कार्य

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाड़मेर जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आमजन सुखी और भय मुक्त रह सके उसके लिए पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे से संबंधित जो भी वादा किया है उसको पूरा करने का प्रयास मैं और मेरी टीम करेगी.

वहीं, शरद चौधरी ने सोशल मीडिया को दुधारी तलवार बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया एक तरफ से सकारात्मक संदेश फैलाने में मददगार है और दूसरी तरफ कुछ लोग उसका दुरुपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए कानूनी प्रावधान है, उन कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें-प्रदेश में मानसून का कहर जारी, मौसम विभाग ने मंगलवार तक के लिए जारी किया अलर्ट

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम लोक सेवक हैं तो सेवा करने की भावना से आए हैं. उन्होंने कहा कि जनता सर्वोपरि है उसकी जो भी आकांक्षा होगी, अपेक्षा होगी और नियम अनुसार संवैधानिक बातें होगी उसकी पालना सुनिश्चित कराउंगा. उन्होंने कहा कि और उसी लोक सेवक की हैसियत से काम करूंगा ताकि जनता यह महसूस कर सके कि यह हमारे बीच का आदमी है हमारे लिए काम कर रहा है.

वहीं, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के पदभार ग्रहण करने से पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनका स्वागत किया. इसके बाद नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत तिलक लगाकर पदभार ग्रहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details