बाड़मेर. जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'आमजन में विश्वास अपराधियों में भय' राजस्थान पुलिस के ध्येय को बाड़मेर जिले के पुलिस मुखिया होने के नाते चरितार्थ करने के लिए संकल्पित है.
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाड़मेर जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आमजन सुखी और भय मुक्त रह सके उसके लिए पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे से संबंधित जो भी वादा किया है उसको पूरा करने का प्रयास मैं और मेरी टीम करेगी.
वहीं, शरद चौधरी ने सोशल मीडिया को दुधारी तलवार बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया एक तरफ से सकारात्मक संदेश फैलाने में मददगार है और दूसरी तरफ कुछ लोग उसका दुरुपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए कानूनी प्रावधान है, उन कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई करेंगे.