बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में रविवार को बबूल की झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिलने का मामला (new Born found in bush) सामने आया है. चार दोस्तों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बच्ची को नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल शिशु केयर यूनिट में नवजात का उपचार चल रहा है. चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य ठीक बताया है. चिकित्सकों ने चारों युवकों को इस नेक कार्य के लिए उन्हें बधाई दी.
जिले के बालोतरा में बबूल की झाड़ियों में (new Born found in barmer) एक नवजात बच्ची के मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल बालोतरा रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे चार दोस्तों को झाड़ियों में से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. इसपर चारों युवक (four friend admitted child in hospital) जब झाड़ियों के अंदर गए तो नवजात बच्ची को देखकर दंग रह गए. इस पर चारों युवक बच्ची को अस्पताल लेकर गए. नवजात बच्ची को बचाने वाले मुकेश ने बताया कि आज सुबह वह अपने दोस्तों प्रकाश कुमार, राजू कुमार, मांगीलाल के साथ जा रहा था तभी रेलवे स्टेशन के पास की झाड़ियों में एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी.