राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में ममता शर्मसार: कंटीली झाड़ियों में मिली नवजात, रोने की आवाज सुन लोगों ने दी पुलिस को सूचना - बाड़मेर क्राइम न्यूज

बाड़मेर के सदर थाना इलाके के शिवकर गांव में कंटीली झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

barmer news, newborn found in thorn bushes
कंटीली झाड़ियों में मिली नवजात

By

Published : Feb 4, 2021, 5:51 PM IST

बाड़मेर. एक कलयुगी मां की वजह से ममता शर्मसार हो गई है. एक कलयुगी मां अपने कलेजे के टुकड़े को कंटीली झाड़ियों में मरने के लिए छोड़ दिया. सदर थाना इलाके के शिवकर गांव में एक-दो दिन की मासूम बच्ची को कंटीली झाड़ियों में छोड़ कर मरने के लिए छोड़ दिया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उस मासूम बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. बच्चे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

कंटीली झाड़ियों में मिली नवजात

दरअसल बाड़मेर के सदर थाना इलाके के शिवकर गांव में कंटीली झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों की विशेष टीम उस पर निगरानी रखे हुए हैं. फिलहाल इस नवजात के परिजनों के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़ें-हिरण शिकार मामला: सलमान खान ने वर्चुअल पेशी की लगाई गुहार, HC ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित के अनुसार एक नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसके शरीर पर कुछ जख्म के निशान भी है. वहीं इस बच्ची का यहां पर इलाज किया जा रहा है. उनके अनुसार बच्ची एक-दो दिन की है. ऐसे में पुलिस द्वारा इस बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन अब तक इस बच्ची की परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. इस बच्ची की स्थिति नाजुक है. फिलहाल उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details