राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: पाकिस्तान से आई नई टिड्डियां, कंट्रोल करने में आ रही परेशानी

इस बार पाकिस्तान से जो टिड्डी आ रही है, उसने किसानों के लिए नई मुसीबत पैदा कर दी है. टिड्डी दल को नियंत्रण करने के लिए ऑपरेशन चलाया जाता है तो महज 50 प्रतिशत ही खत्म होती है. बाकी मूवमेंट करके उड़ जाती है. साथ ही ये टिड्डी 100 से डेढ़ सौ किलोमीटर चलती हैं. जिसके चलते लगातार देश के अन्य हिस्सों में भी फैल रही है.

Barmer locusts attack news, locusts in Barmer
पाकिस्तान से आई नई टिड्डियां

By

Published : Jun 10, 2020, 9:57 PM IST

बाड़मेर. पाकिस्तान से आने वाले बड़े-बड़े टिड्डी दल लगातार अटैक कर रहे हैं. इस बार पाकिस्तान से जो टिड्डी आ रही है, उसने प्रशासन और किसानों के लिए नई मुसीबत पैदा कर दी है. क्योंकि ये टिड्डियां मूवमेंट ज्यादा करती हैं. ये हवा में करीबन 100 से 150 किलोमीटर चलती हैं. जिसके चलते ये लगातार देश के अन्य हिस्सों में फैल रही हैं.

पाकिस्तान से आई नई टिड्डियां

बाड़मेर कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जेआर भाखर बताते हैं कि पाकिस्तान से लगातार टिड्डी दल हमला कर रहे हैं. ये टिड्डी 2019 की टिड्डियों से अलग पिंक कलर की है, जिसको जवान टिड्डी कहते हैं. इसको मारने या नियंत्रण करने के लिए सुबह 3 बजे टीमें टिड्डी ठहराव वाले स्थान पर पहुंचती हैं और नियंत्रण करने के लिए ऑपरेशन शुरू करती हैं, लेकिन इस दौरान ये टिड्डियां उड़ जाती हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले टिड्डियां आई थी, वो सुबह 11 बजे तक नहीं उड़ती थी, लेकिन ये टिड्डी रात के समय में भी उड़ जाती है. जिससे 50 प्रतिशत ही खत्म हो पाती है.

पढ़ें-बाड़मेरः प्रमुख शासन सचिव गंगवार ने लिया टिड्डी नियंत्रण का जायजा

उन्होंने बताया कि ये टिड्डियां करीब 100 से 150 किलोमीटर तक उड़ती हैं. पिछले 3 दिनों से जो टिड्डी दल पाकिस्तान से आ रहे हैं, ये काफी बड़े हैं. जिसको कंट्रोल भी करने की कोशिश की जा रही है. जिले में ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रे की उपलब्धता कम है. जितने होने चाहिए, उतने नहीं हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 15 हजार हेक्टेयर में टिड्डी नियंत्रण किया गया है. इस बार की टिड्डी की उड़ने की क्षमता ज्यादा है. टिड्डी नियंत्रण के लिए ऑपरेशन चलाए जाने के समय आधी टिड्डी उड़ जाती है. जिसको नियंत्रण करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details