बाड़मेर. पाकिस्तान से आने वाले बड़े-बड़े टिड्डी दल लगातार अटैक कर रहे हैं. इस बार पाकिस्तान से जो टिड्डी आ रही है, उसने प्रशासन और किसानों के लिए नई मुसीबत पैदा कर दी है. क्योंकि ये टिड्डियां मूवमेंट ज्यादा करती हैं. ये हवा में करीबन 100 से 150 किलोमीटर चलती हैं. जिसके चलते ये लगातार देश के अन्य हिस्सों में फैल रही हैं.
बाड़मेर कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जेआर भाखर बताते हैं कि पाकिस्तान से लगातार टिड्डी दल हमला कर रहे हैं. ये टिड्डी 2019 की टिड्डियों से अलग पिंक कलर की है, जिसको जवान टिड्डी कहते हैं. इसको मारने या नियंत्रण करने के लिए सुबह 3 बजे टीमें टिड्डी ठहराव वाले स्थान पर पहुंचती हैं और नियंत्रण करने के लिए ऑपरेशन शुरू करती हैं, लेकिन इस दौरान ये टिड्डियां उड़ जाती हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले टिड्डियां आई थी, वो सुबह 11 बजे तक नहीं उड़ती थी, लेकिन ये टिड्डी रात के समय में भी उड़ जाती है. जिससे 50 प्रतिशत ही खत्म हो पाती है.