बाड़मेर.बाड़मेर से दिल्ली होते हुए हावड़ा और हावड़ा से बाड़मेर के लिए नई रेल सेवा शुरू करने के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने आदेश करवाए हैं. इसको लेकर मंत्री कैलाश चौधरी ने भरोसा दिलाया है कि नई रेल सेवा से दिल्ली होते हुए हावड़ा तक की यात्रा करने वाले जिलेवासियों और अन्य यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आमजन के स्नेह और आशीर्वाद से सांसद चुने जाने एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के तुरंत बाद से ही मैंने इसको लेकर प्रयास करने शुरू कर दिए थे. कई बार इसको लेकर रेलमंत्री से पत्र व्यवहार भी हुआ और व्यक्तिगत मुलाकात में भी क्षेत्रवासियों की इस नई रेल सेवा की मांग को लेकर मजबूती से अपनी बात रखी.
यह भी पढ़ेंःगहलोत सरकार के खिलाफ राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का 'हल्ला बोल', लगाया जनता से वादाखिलाफी का आरोप
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस आदेश में एक विशेष ट्रेन बाड़मेर से दिल्ली होते हुए हावड़ा और हावड़ा से बाड़मेर के लिए सप्ताह में दो दिन चलाने का हवाला दिया गया है. ऐसे में इस नई ट्रेन के शुरू होने से जिलेवासियों और अन्य यात्रियों को सप्ताह में दो दिन के लिए यह लम्बे रूट की नई रेल सेवा मिल सकेगी. जिलेवासियों की इस बड़ी मांग को पूरा होने पर उनकी ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.
यह भी पढ़ेंःरेडाणा के रण का पर्यटन स्थल के रूप में करेंगे विकास, गहलोत सरकार भी करे सार्थक प्रयास : कैलाश चौधरी
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जिले की इस मांग को पूरा करने के लिए कई बार रेलमंत्री और रेल राज्यमंत्री से मुलाकात की और पत्र लिखकर अवगत करवाया. कैलाश चौधरी ने कहा कि अब आगे के लिए अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए नई रेल सेवाएं शुरू कराने के साथ विकास कार्यों के लिए भी प्रयासरत रहूंगा.