भीलवाड़ा. प्रदेश में समय के साथ बदलाव की बयार बह रही है. कई पीढ़ियों से चली आ रही परंपराओं में भी अब समाज बदलाव की ओर रुख कर रहा है. ऐसी ही एक बानगी देखने को मिली भीलवाड़ा जिले में, जहां पिता की मौत के बाद बेटी के सिर पर जिम्मेदारी की पगड़ी बांधी गई. आमतौर पर प्रदेश में यह पगड़ी घर के सबसे बड़े बेटे को बांधी जाती है, लेकिन यहां बेटी के सिर पगड़ी बांधकर दस्तूर को पूरा किया गया. यह पूरा मामला जिले के रायपुर गांव का है.
दरअसल, गांव के 70 वर्षीय घीसू सिंह का 12 दिन पहले निधन हो गया था. घीसू सिंह के 12वें की रस्म के दौरान पगड़ी की दस्तूर को निभाया गया. घीसू सिंह के बेटा नहीं होने के कारण परिवार और समाज ने पुत्री उमा कंवर को पगड़ी बंधवाई. खास बात यह है कि अपनी परंपराओं से कभी विचलित नहीं होने वाले राजपूत समाज ने ही यह अनूठी पहल की है.