राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर:  पुलिस अधीक्षक ने किया बालोतरा थाने का निरीक्षण.... कानून व्यवस्था को लेकर  दिए निर्देश - निरीक्षण

बाड़मेर जिले के नए पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने शनिवार को बालोतरा थाने का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानाधिकारी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.नकबजनी पर लगाम कसने, पेंडिंग फाइलों का समय पर निस्तारण करने जैसे विषयों पर निर्देश दिए.

शिवराज मीणा ने शनिवार को बालोतरा थाने का निरीक्षण किया.

By

Published : Jul 28, 2019, 10:22 AM IST

बाड़मेर. जिले के नए पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने शनिवार को निरीक्षण के लिए बालोतरा थाना पहुंचे.एसपी मीणा के बालोतरा थाना पहुंचने पर पुलिस टुकड़ी की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.जिसके बाद एसपी मीणा ने बैरक, मालखाना, एचएम शाखा, अपराध शाखा और कंप्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया. वहीं इस दौरान उन्होंने नकबजनी पर लगाम कसने और पेंडिंग फाइलों का समय पर निस्तारण करने से संबंधित निर्देश दिए.

पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा का निरीक्षण

मीणा ने थानाधिकारी निरंजन प्रताप को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. इस दौरान एएसपी रतनलाल भार्गव, पुलिस उप अधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा भी मौजूद रहें. उन्होंने बताया कि शहर में प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद हो रहा है. जिसमें कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखना हैं.साथ ही शांति व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग देने की बात कही.

इस दौरान एसपी ने थाने में उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, नगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर, तहसीलदार नरेश सोनी और नगरपरिषद सभापति रतनलाल खत्री के साथ आवश्यक विषयों पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details