बाड़मेर.जिले के जिला कलेक्टर मुख्यालय पर एक दिव्यांग अपनी रिपोर्ट लिखवाने के लिए पहुंचा. जहां पर दिव्यांग ने बताया कि वह आंखों से देख नहीं सकता है. जिसका फायदा उठाकर उसके भतीजे ने बैंक से पैसे निकालने के लिए छूठ बोलकर अंगूठा लगवा लिया. जिसके बाद पीड़ित के भतीजे ने उसके खाते से 22 हजार से ज्यादा की रकम निकाल ली.
इस बात को लेकर दिव्यांग ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद दिव्यांग ने इस पूरी घटना को लेकर गांव के लोगों को भी बताया, लेकिन गांव के लोगों ने भी दिव्यांग की मदद नहीं की.