बाड़मेर.वसुंधरा राजे के नाम पर चलाई जा रही वसुंधरा जन रसोई के पोस्टर में न तो बीजेपी का कहीं जिक्र है और न ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को जगह दी गई है. पोस्टर में सिर्फ और सिर्फ वसुंधरा राजे का ही फोटो लगा हुआ है. जिसके चलते राजनीतिक गलियारों में वसुंधरा राजे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
वसुंधरा की रसोई से मोदी-शाह गायब वसुंधरा के ऑफिस से आया था रसोई खोलने का फोन
बीजेपी के पूर्व महामंत्री रमेश गौड के अनुसार कुछ दिनों पहले ही वसुंधरा राजे के ऑफिस से वसुंधरा जन रसोई खोलने को लेकर फोन आया था. उसके बाद से ही लगातार बाड़मेर शहर में वसुंधरा जन रसोई चलाई जा रही है. जिसमें प्रतिदिन 300 से 400 जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. गौड के अनुसार वसुंधरा रसोई का कार्यक्रम पूरे राजस्थान के कई जिलों में चलाया जा रहा है.
पढ़ें-झालावाड़ में हुई वसुंधरा जन रसोई की शुरूआत, जरूरतमंदों को बांटे निशुल्क भोजन के पैकेट
पढें- जोधपुर में वसुंधरा जन रसोई की शुरुआत, नदारद रहे संगठन के पदाधिकारी
पढ़ें- जयपुर वसुंधरा जन रसोई: कोरोना में गरीबों को निशुल्क भोजन वितरण के लिए समर्थकों ने की शुरुआत
वसुंधरा राजे लेती हैं फीडबैक
बीजेपी के पूर्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत के अनुसार वसुंधरा राजे लगातार बाड़मेर जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से फीडबैक लेती रही हैं. हाल ही में दूसरी लहर को लेकर भी लगातार हालातों के बारे में जानकारी ले रही हैं. उनकी ओर से वसुंधरा जन रसोई खोलने की दिशा निर्देश पर हमने रसोई खोली है. इस रसोई के माध्यम से बाड़मेर शहर के अस्पतालों के बाहर और शहर के आसपास गरीब तबके के लोगों को खाना खिला रहे हैं.
पोस्टर में न बीजेपी, न मोदी, न शाह इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष अधूरा मेघवाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि वसुंधरा रसोई भी हमारे कार्यकर्ता चला रहे हैं. हम तो लोगों की सेवा करने में जुटे हैं.
कई जिलों में चल रही रसोई
राजधानी जयपुर से लेकर जोधपुर और झालावाड़ तक वसुंधरा राजे के समर्थक वसुंधरा जन रसोई चला रहे हैं. गौरतलब है कि वसुंधरा राजे ने अन्नपूर्णा रसोई अपने कार्यकाल में शुरू की थी. राजस्थान में बीजेपी सरकार की ये बड़ी योजना थी जिसमें 5 रुपए में भरपेट भोजन कराया जाता था. इसके बाद गहलोत सरकार ने राज्य में इंदिरा रसोई शुरू की. फिलहाल वसुंधरा जन रसोई कई जिलों में शुरू की गई है जिसमें भोजन के निशुल्क पैकेट बांटे जा रहे हैं. लेकिन पोस्टर से बीजेपी और नरेंद्र मोदी गायब हैं.