बायतु (बाड़मेर). थाना क्षेत्र में रविवार को ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक बीमार किशोरी की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि किशोरी को डॉक्टरों ने जोधपुर रेफर किया था. ऐसे में 10 किलोमीटर दूर ही ऑक्सीजन गैस सिलेंडर खत्म हो गया. वहीं दूसरा सिलेंडर पूरी तरीके से खाली था. जिसके बाद 30 किलोमीटर बाद ही किशोरी की ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में जान चली गई. मौके पर मौजूद मेडिकल स्टूडेंट फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार चुकी को रविवार को पेट में दर्द और सांस में तकलीफ के चलते बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालात बिगड़ते देख उसे जोधपुर रेफर किया गया. परिजनों ने बताया कि जब एम्बुलेंस उत्तरलाई से आगे बढ़ी तो उनको सांस में परेशानी हुई. अंदर दो मेडिकल स्टूडेंट थे, जो पीएमटी का काम संभाल रहे थे. उन्होंने ऑक्सीजन को चेक किया तो ऑक्सीजन कम था.