बालोतरा (बाड़मेर).केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में लागू किए गए नागरिकता संशोधित बिल को लेकर जहां देश में बवाल मचा हुआ है. वहीं इस बिल के समर्थन में बालोतरा शहर में एक विशाल समर्थन रैली का आयोजन किया गया. रैली का शुभारंभ शहर के हनुमंत भवन से किया गया.
जहां पर राष्ट्रवादी संगठनों के विभिन्न पदाधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए बिल के बारे में जानकारी दी और महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का समस्त शहर वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया. देश में शांति व्यवस्था में बाधा बनने वाले समाज कंटकों के खिलाफ कार्रवाई कर देश में अमन चैन बनाए रखने का आग्रह किया. इस बिल से किसी भी भारतीय को कोई नुकसान नहीं होगा और आने वाले अल्पसंख्यक शरणार्थियों के लिए नागरिकता लेने में सुविधा रहेगी. रैली हनुमंत पवन से प्रारंभ होकर नयापुरा, गौर का चौक, कचहरी रोड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची. जहां पर धन्यवाद पत्र का वाचन कर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संदेश सौंपा गया.