चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. यह समारोह उपखण्ड प्रशासन, नेहरू नवयुवक मंडल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. इसके दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और चुनावों में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया.
आदर्श बालिका विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस दौरान चौहटन एसडीएम वीरमाराम, सीबीईओ लक्ष्मण सोलंकी, सेड़वा तहसीलदार रामजी कलबी और प्रधानाचार्य अनूपाराम सोनी ने बालिकाओं को मतदाता दिवस के बारे में विस्तार से समझाया. वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौहटन एसडीएम वीरमाराम ने कहा कि सच्चे और सफल लोकतंत्र का मूल आधार निष्पक्ष व सजग मतदान ही है.
पढ़ें- बाड़मेर: अवैध खनन के खिलाफ लामबंद होकर धरने पर बैठे ग्रामीण
साथ ही उन्होंने अठारह साल की उम्र पूर्ण कर चुके मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रकिया बताते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की बात कही. इसी दौरान उन्होंने मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाई. साथ ही इस कार्यक्रम में चौहटन सीबीईओ लक्ष्मण सोलंकी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मतदाता के अधिकार और कर्तव्यों से अवगत कराया.
वहीं, उन्होंने लोकतंत्र में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. इस दौरान नेहरू नवयुवक मंडल की तरफ से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सही जवाब देने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मतदाता दिवस से संबंधित पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक तोगाराम सारण ने किया.