बाड़मेर. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर शहर के बच्चों को माल गोदाम रोड स्थित नंबर वन स्कूल में पोलियो ड्रॉप पिलाया गया. 3 दिन तक चलने वाले इस अभियान में जिले भर में 4,32,000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. 3 दिन तक घर-घर जाकर पोलियो की दवा बच्चों को पिलाई जाएगी. जिलेभर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 4 लाख 32 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसके तहत शहर भर में करीबन दो लाख बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. अभियान को सफल बनाने के लिए आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर रविवार से अगले तीन दिन तक पूरी तरह से मुस्तैद नजर आएंगे.