सिवाना (बाड़मेर). बाड़मेर के सिवाना कस्बे में कोरोना माहामारी और लॉकडाउन के बीच मुस्लिम धर्म के सबसे बड़े पर्व ईद-उल-फितर को मुस्लिम भाइयों ने अपने घर में रहकर मनाया. साथ ही घर में रहकर ही नमाज अदा की. मुस्लिम भाइयों ने कोरोना के चलते केंद्र और राज्य सरकारों के आदेशों की पालना करते हुए लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर ही ईद का पर्व मनाया गया. साथ ही क्षेत्र के ईदगाह आज पहली बार सुनसान रहे.
समदडी कस्बे में भी मुस्लिम भाइयों ने ईद-उल-फितर पर्व धार्मिक परंपराओं के साथ सादगी से मनाया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा कर अल्लाह से कोरोना महामारी के संकट को खत्म करने की दुआ मांगी.
ये पढ़ें:अजमेर: कोरोना के बीच मनाया गया ईद-उल-फितर का पर्व, घरों में रहकर अदा की गई नमाज