राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: घरों में रहकर मुस्लिम भाईयों ने पढ़ी ईद की नमाज, पक्षियों के लिए लगाए परिंडे - Barmer News

बाड़मेर में लॉकडाउन के दौरान ईद-उल-फितर के पर्व पर मुस्लिमों ने नियमों की पालना करते हुए घर पर ही ईद की नमाज अदा की. इस दौरान समदडी कस्बे में लोगों ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए.

घर पर रहकर पढ़ी नमाज, बाड़मेर न्यूज, Barmer News, Eid-ul-Fitr Prayer at home
पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

By

Published : May 25, 2020, 11:52 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). बाड़मेर के सिवाना कस्बे में कोरोना माहामारी और लॉकडाउन के बीच मुस्लिम धर्म के सबसे बड़े पर्व ईद-उल-फितर को मुस्लिम भाइयों ने अपने घर में रहकर मनाया. साथ ही घर में रहकर ही नमाज अदा की. मुस्लिम भाइयों ने कोरोना के चलते केंद्र और राज्य सरकारों के आदेशों की पालना करते हुए लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर ही ईद का पर्व मनाया गया. साथ ही क्षेत्र के ईदगाह आज पहली बार सुनसान रहे.

समदडी कस्बे में भी मुस्लिम भाइयों ने ईद-उल-फितर पर्व धार्मिक परंपराओं के साथ सादगी से मनाया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा कर अल्लाह से कोरोना महामारी के संकट को खत्म करने की दुआ मांगी.

ये पढ़ें:अजमेर: कोरोना के बीच मनाया गया ईद-उल-फितर का पर्व, घरों में रहकर अदा की गई नमाज

इमाम केफी हैदर ने बताया कि, इस बार लोगों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर ईद मुबारक के संदेश भेजने के अलावा फोन कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. कुछ लोग ही मस्जिद में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए नमाज अदा की. बाकी सभी ने अपने अपने घरों में नमाज अदा कर देश में अमन, चैन की रब की बारगाह से दुआ की. लोगों ने गले मिलने और मुसाफा लेने से भी परहेज रखा.

पक्षियों के लिए टांगे परिंडे

वहीं ईद के इस पावन पर्व पर समदडी कस्बे में जाकिर हुसैन पठान के नेतृत्व में मुस्लिम युवाओं और सभी समाज के लोगों के साथ मिलकर पक्षियों के लिए कस्बे के सार्वजनिक स्थानों पर 31 परिंडे लगाए. साथ ही अल्लाह से कोरोना महामारी खत्म करने की दुआ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details