राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुस्लिम समाज के लोगों ने बारिश के लिए ईदगाह मैदान में मांगी दुआएं - बाड़मेर में मुस्लिम

जिले की खुशहाली के लिए क्षेत्र में झमाझम बारिश की मुस्लिम समाज द्वारा ईदगाह के मैदान में शनिवार को दुआएं मांगी गई. ग्रामीण इलाकों के मोमीन भाइयों ने ईदगाह के मैदान में एकत्रित होकर रहमत भरी बारिश की दुआएं मांगी.

muslim community barmer, pray for rain barmer, बाड़मेर में बारिश

By

Published : Aug 3, 2019, 11:06 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के कई जिलों में बारिश की भरमार है. वहीं बाड़मेर जिला बारिश से महरूम है. जिसके चलते खेत खलिहानों में सूखे का संकट तथा पशुधन के हालात विकट हो गए है. इन समस्याओं से निपटने व जिले की खुशहाली के लिए क्षेत्र में झमाझम बारिश की मुस्लिम समाज द्वारा ईदगाह के मैदान में शनिवार को दुआएं मांगी गई.

बारिश के लिए ईदगाह मैदान में मांगी दुआएं

मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सचिव अबरार मोहम्मद ने बताया कि जामा के पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्दीकी की अगुवाई में मुस्लिम समाज द्वारा शहर के गैंहू रोड़ स्थित ईदगाह के मैदान में विशेष दुआ कार्यक्रम के तहत खुदा की बारगाह में अकीदत और अहतराम के साथ खुद को गुनाहगार मानते हुए हुए खेत खलिहानों व पशुओं का वास्ता देकर रहमत वाली बारिश के लिए दुआ मांगी गई.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में ई-सिगरेट के बाद हुक्का बार पर पाबंदी, सजा और जुर्माने का भी प्रावधान

इस अवसर पर दारुल उलूम जियाउल मुस्तफा मदरसा रेल्वे कुआ नम्बर तीन के बच्चों व शहर सहित आस पास ग्रामीण इलाकों के मोमीन भाइयों ने ईदगाह के मैदान में एकत्रित होकर रहमत भरी बारिश की दुआएं मांगी. बाद में दुआओं के सिरनी तक़सीम की गई. वहीं सलातों सलाम पेश कर देश मे अमनों अमान व खुशहाली की दुआएं मांगी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details