शिव (बाड़मेर).जिले के शिव थाना इलाके में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया है कि नाबालिग का गला काटने की बात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, मर्डर सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट 376 A, 376D सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 3 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं दो अन्य फरार है. जिसके लिए पुलिस की टीमें कई जगह पर दबिश दे रही हैं.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के मुताबिक परिवार वालों की मांग है कि 25 लाख रुपए के मुआवजे के साथ ही जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक वह शव नहीं उठाएंगे. लिहाजा शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. इसके अलावा भी परिवार वालों की कई मांगे हैं. पुलिस इस मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है.