बाड़मेर. नगर परिषद चुनाव को लेकर अब 150 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं. नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन शुक्रवार का था. इस दिन 24 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए. वहीं दो दिनों में कुल 31 जनों ने अपने विचार बदल दिया. चुनाव नजदीक होने से लगातार दो दिनों से शहर में मान मनोव्वल का दौर चल रहा है. जिसके चलते दोनों दलों के प्रमुख नेता अपने बागियों और अन्य प्रभावी उम्मीदवारों को मनाने में लगे रहे. इस दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय में लोगों का काफी जमावड़ा लगा रहा.
बता दें कि शुक्रवार को नामांकन वापस लेने के बाद तस्वीर साफ हो गई है. आखिरी मिनट तक दोनों पार्टियां अपने बागियों को मनाने में जुटी रही. नाम वापसी के बाद अब सिर्फ 150 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिसमें 55 वार्डों में भाजपा कांग्रेस के 53-53 प्रत्याशी, 3 प्रत्याशी बसपा के चुनाव मैदान में है तो वहीं 41 प्रत्याशी निर्दलीय है.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: बाड़मेर में दक्ष प्रशिक्षकों ने मतदान अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण