बायतु (बाड़मेर). जिले के गिड़ा क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. नरेगा के तहत टांका निर्माण का काम चल रहा था. इस दौरान मिट्टी धंस गई. जिसमें 3 मजदूर दब गई. प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन तीनों को बचाया ना जा सका. प्रशासन ने तीनों मजदूरों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे.
5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मजदूरों के शवों को निकाला गया पढ़ें:बाड़मेर: टांका निर्माण के दौरान मिट्टी धंसी, मलबे में दबे तीन मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गिड़ा थाना क्षेत्र के खारडा भारत सिंह के दर्जियों की ढाणी में खेत में नरेगा के तहत टांका निर्माण का काम चल रहा था. अचानक से मिट्टी धंस गई और काम कर रहे दलाराम, अचलदान, पेमाराम सोनी दब गए. मिट्टी धंसने की खबर मिलते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई. प्रशासन ने तत्काल 3 जेसीबी की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया. 5 घंटे के बाद तीनों मजदूरों के शवों को बाहर निकाला जा सका.
बताया जा रहा है कि करीब 12 फीट टांके की खुदाई हो चुकी थी. उसके बाद जैसे ही तीनों मजदूरों ने रेत निकालनी शुरू की टांका ढह गया. आस-पास काम कर रहे मजदूरों ने गांव के लोगों को सूचना दी. जिसके बाद प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मृतक मजदूरों के शव बायतु सीएचसी में रखवाए गए हैं. बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.