बाड़मेर.जिले में टिड्डी बेकाबू होकर किसानों की फसले चट करती जा रही हैं, तो वहीं टिड्डी नियंत्रण विभाग पूरी तरह बेबस नजर आ रहा है, जिसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सैकड़ों किसानों के साथ मिल कर टिड्डी का खात्मा करने के लिए एक सेना तैयार की है.
जो पिछले 10 दिनों से बाड़मेर और जैसलमेर में टिड्डी को खत्म करने के लिए लगी हुई है, शुक्रवार को बायतु विधानसभा के संतरा में शाम को टिड्डियों के एक बड़े दल ने फसल, वनस्पति और पशुओं के चारे के उगी घास पर हमला कर दिया. जिसकी सूचना किसानों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद टिड्डी को नियंत्रित करने का अभियान शुरू किया.