राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन ने ली बालक की जान, दीया कुमारी ने किया ये ट्वीट - ETV Bharat Rajasthan news

बाड़मेर में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन के कारण बालक की मौत (Fake Doctor Took life of Boy in Barmer) हो गई. मामले को लेकर सांसद दीया कुमारी ने भी ट्वीट किया है.

Boy died of Wrong injection in barmer
बाड़मेर में फर्जी डॉक्टर ने ली बालक की जान

By

Published : Feb 11, 2023, 6:13 PM IST

बायतु (बाड़मेर).जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की वजह से 8 साल के बालक की मौत का मामले सामने आया है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट कर पूछा है कि सीएम फर्जी डॉकटर्स पर कार्रवाई कब करेंगे.

गिड़ा थानाधिकारी बगडूराम ने बताया कि बायतु उपखंड क्षेत्र के चाबी गांव निवासी जसराज (8) पुत्र भूराराम को दो दिन से बुखार आ रहा था. शुक्रवार शाम को उसके पिता भूराराम और उसकी पत्नी कस्बे में संचालित एक मेडिकल स्टोर पर अपने बेटे को लेकर गए थे. परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक को बुखार की दवाई देने के लिए कहा था पर उसने इंजेक्शन लगा दिया. इसके कुछ देर बाद ही जसराज के मुंह से झाग निकलने लगे और फिर बालक ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें. गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठ गए. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए गिड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मेडिकल स्टोर को तालाबंद कर सील किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details