बाड़मेर.देश में चल रहे कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए हर कोई सरकार, प्रशासन और पीड़ितों की मदद करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में बाड़मेर जैसलमेर की पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता पीएम रिलीफ फंड में दी है. साथ ही जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वाले शुभचिंतकों का भी आभार व्यक्त किया.
बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि, मेरे जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. इस वक्त देश में कोरोना महामारी की वजह से सब चिंतित हैं. इस मुश्किल की घड़ी में एकजुट होकर इस महामारी का मुकाबला करना चाहिए और इस मुश्किल की घड़ी में सरकार की पूरी मदद करनी चाहिए. सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए.