बाड़मेर.सर्दी के सीजन में तिलों का तेल सहित अन्य कई सामग्री बनाने के लिए घाणी मे बैलों का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब वक्त के साथ इसके भी जुगाड़ बनने शुरू हो गए हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ बाड़मेर में देखने को मिला है. जिसमें घाणी में बैलों की जगह मोटरसाइकिल से घाणी से तेल निकल रहा है. जिसमें किस तरीके से एक बाइक अपने आप चल रही है. ना तो इस पर कोई सवार है, ना तो इसका कोई गेयर चेंज कर रहा है और ना ही कोई रेस दे रहा है.
बावजूद इसके, लगातार अपनी स्पीड से मोटरसाइकिल चल रही है. जिसे देखकर आने जाने वाला हर कोई इसके बारे में जानने की इच्छा जाहिर कर रहा है. दरअसल, सर्दियों के सीजन में तिलों के तेल और उसे बनने वाली खाद्य सामग्री को लोग बड़े चाव से खाते हैं. ऐसे में तिलहर से तेल निकालने के लिए घाणी (तेल निकालने वाली चक्की) को पहले बैलों से चलाया जाता था, लेकिन जुगाड़ करके बैलों की जगह बाइक को सेट कर दिया गया है.